Grah Gochar 2025: अक्टूबर महीने में 17 तारीख तक कर्क राशि के लिए दिन मुश्किल रहेंगे. कर्क राशि वालों को इस दौरान परेशान का सामना करना पड़ सकता है.पंचांग के अनुसार, अक्टूबर में सूर्य ग्रह कर्क राशि की तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इससे नौकरी में मध्यम दिन रहेंगे. नौकरी में आपको सहकर्मियों और अफसरों की मदद से लाभ भी हो सकता है. हालांकि, कोई बड़ा फैसला लेने से पहले विचार करें. आप किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें और इसके अलावा किसी जोखिम भरे मामले में पैसा न लगाएं. आपको कारोबार में नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि वाले सुबह उठे सूर्य देवता को जल अर्पित करें और मंदिर में जाकर शिवलिंग पर एक लोटा जल दूध और बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद भगवान को मेवा या मिठाई का भोग लगाएं. इसके साथ ही मंदिर में बैठकर 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करें. इस उपाय को करने से आपका मुश्किल समय आसान होगा. आप अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 30 अक्टूबर तक किस राशि पर कौन-सा ग्रह रहेगा मेहरबान? पंडित सुरेश पांडेय से जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Reported By