ग्रहों के राजा सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और उच्च पद आदि का कारक माना गया है। एक तय समय के बाद सूर्य की चाल में बदलाव होता है जिसके कारण लोगों के जीवन में बदलाव आता है। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 15 मार्च 2025 के बाद सूर्य की बदली चाल से सिंह राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है। कुछ लोगों को महीने के मध्य भाग में निवेश करने से फायदा होगा। लेकिन किसी की बातों में आकर निवेश करने से नुकसान हो सकता है। इसलिए जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने से बचें और पैसों का लेनदेन बहुत संभलकर करें। इसके अलावा मंगल के गोचर के दौरान सिंह राशि के जातकों को लाभ होने की भी संभावना है।
वहीं जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें मार्च माह में अचानक लाभ हो सकता है। बृहस्पति ग्रह के कारण मुश्किल समय में सिंह राशि के जातकों को बचत करने में मदद मिलेगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि 31 मार्च 2025 तक सिंह राशि के जातकों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सिद्धि योग का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें प्रेम राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।