Tula August Rashifal 2025: शुक्र द्वारा शासित तुला राशिवालों के लिए अगस्त का महीना कई लिहाज से अच्छा रहेगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस महीने तुला राशि के जातकों को कई ग्रहों का साथ मिलेगा। सूर्य कृपा से आपके प्रयास सफल होंगे। जिस भी क्षेत्र में आप हैं, उससे 31 अगस्त 2025 तक धन लाभ होने के योग हैं। जबकि बुध के कारण भी धन लाभ होगा। खासकर विदेश से लाभ होने के प्रबल योग हैं।
अगस्त माह में देवगुरु बृहस्पति तुला राशिवालों के भाग्य भाव में रहेंगे, जिस कारण भाग्य को बल मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। लेकिन मंगल के कारण अचानक खर्चा हो सकता है। खासतौर पर सेहत, यात्रा या घर में किसी तकनीकी खराबी के कारण खर्च होने के योग हैं। इसके अलावा इस महीने फिजूलखर्च न करें और न ही किसी से कर्ज लें। अन्यथा आप बड़े आर्थिक संकट में फंस सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य 5 ग्रहों का अगस्त माह में तुला राशिवालों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ेगा या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।