Sidhu Moose Wala Brother Annaprasan Video: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने हुए हैं। हाल ही में करीब 8 महीने के शुभदीप की पहली फोटो सामने आई थी, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। वीडियो में उनकी क्यूटनेस देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके। अब फैंस की खुशी डबल हो चुकी है क्योंकि पहली फोटो के बाद नन्हें शुभदीप की क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को दिवंगत सिंगर की याद आ गई है।
शुभदीप का हुआ अन्नप्राशन
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का अन्नप्राशन हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हें शुभदीप एक चौकी पर बैठे हुए हैं। उनकी मां उन्हें चम्मच से अन्न खिला रही हैं। वहीं उनके पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी पास में बैठे हुए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि शुभदीप का जन्म इसी साल मार्च 2024 में हुआ था।









