India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 48 रनों से जीत हासिल कर ली. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. भारत की ओर से 4 बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. अक्षर पटेल ने भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 रन और 2 विकेट लिए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी 3 सफलता मिली, जबकि शिवम दुबे ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल दिखाया. दुबे ने 22 रन बनाकर 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…
इन 4 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर 48 रनों से शिकस्त देने में भारत की ओर से अहम भूमिका निभाई. मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 167/8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अपने घर में ही शर्मसार ऑस्ट्रेलिया, जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड









