Hassan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भाग ले रही है। इस सीरीज से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को दूर रखा गया है,जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 21 मार्च को खेले तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शतक जमाया।
उन्होंने 44 गेंदों में शतक पूरा किया और पाकिस्तान के लिए टी-20 प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनकी शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने 205 रनों का लक्ष्य केवल 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान टी-20 में सबसे कम ओवर में 200 से अधिक रन चेज करने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि हसन नवाज के आने से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।