Shikhar Dhawan On Retirement: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने बुधवार को अचानक से लिए अपने इस फैसले की वजह बताई। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में 38 साल के इस क्रिकेटर ने कहा कि नेशनल टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की उनके पास प्रेरणा नहीं बची थी। यह खुलासा लीजेंड्स लीग क्रिकेट इवेंट के दौरान हुआ, जिसमें धवन रिटायरमेंट के बाद शामिल हुए थे।
धवन ने अपनी क्रिकेट यात्रा पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उससे वह बहुत खुश और संतुष्ट हैं। धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 2013 से 2022 तक चला। इस दौरान उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
NZ vs SL: कीवियों के खिलाफ गरजे दिनेश चांदीमल, 16वां शतक जड़ दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह
IPL 2025: क्या अगले साल भी गुजरात टाइटंस के हेड कोच बने रहेंगे आशीष नेहरा? सामने आया बड़ा अपडेट