कर्मफल दाता शनि को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 01 मिनट पर शनि देव मीन राशि में कदम रखेंगे, जहां पर वह पूरे साल मौजूद रहेंगे। हालांकि शनि गोचर से पहले मिथुन राशि के जातकों के जीवन में कोई बड़ी समस्या आ सकती है। जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा सेविंग्स करने में भी मुश्किल हो सकती है। इसलिए खर्चों पर खास ध्यान दें।
मार्च माह में नौकरीपेशा और कारोबारियों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। नहीं तो बात बिगड़ सकती है। इसके अलावा परिवार में भी गलतफहमियां बढ़ने की संभावना ज्यादा है। भाई-बहनों के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी होगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि आने वाले दिनों में मिथुन राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।