Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में कर्मफल दाता शनि का खास महत्व है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, नए साल में जहां कुछ लोगों को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, तो कुछ को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। साल 2025 में मिथुन राशि के जातकों को शनि गोचर से लाभ होगा। खासतौर पर खर्चों में कमी आएगी। इसके अलावा हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा, जिसके कारण इस साल मिथुन राशि के जातकों की कई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
हालांकि शनि की वक्री और ढैय्या के कारण मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इस दौरान यदि वो कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो उन्हें शनि दोष का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि साल 2025 में मिथुन राशि के जातकों को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन? जानें प्रेम राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।