शनि एक क्रूर ग्रह हैं, जिन्हें शास्त्रों में दुख, बीमारी, शोक, मृत्यु और पीड़ा आदि का दाता माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों के ऊपर शनि देव मेहरबान होते हैं या जिनकी कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति बेहद मजबूत होती है, उन्हें जीवन में हर चीज आसानी से मिल जाती है। किसी भी चीज को हासिल करने में व्यक्ति को परेशानी नहीं होती है और उसके जीवन में सदा खुशहाली रहती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज यानी 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे। इस समय शनि देव कुंभ राशि में मौजूद हैं।
आज शनि के गोचर करने से वृषभ राशि के लोगों को खास फायदा होने की संभावना है। गोचर के दौरान इन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और बड़े व महत्वपूर्ण कायों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके अधिकारियों से संबंध अच्छे रहेंगे और कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी। लेकिन शिक्षा के मामले में वृषभ राशि के जातकों को कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारियों को लंबी यात्राओं से लाभ होने की संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि वृषभ राशि के लोगों के लिए शनि दोष से बचने के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।