Team India: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला था। हालांकि अब उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में फिर से जगह मिल सकती है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले करुण नायर और साई सुदर्शन को आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है। इंग्लैंड दौरे पर नायर ने 4 मैचों में केवल 205 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा साई सुदर्शन 3 मैच में 140 रन बनाने में कामयाब हुए थे। उनके बल्ले से भी एक अर्धशतक निकला था। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर तलवार लटक सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Tuesday, 7 October, 2025
---विज्ञापन---
सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, 2 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
Team India: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में सरफराज खान और श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद है।
---विज्ञापन---
First published on: Aug 10, 2025 05:27 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें