Saif Ali Khan Knife Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर जबसे हमला हुआ है, तबसे ही सैफ को लेकर फैंस और उनके चाहने वाले टेंशन में हैं। हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। इस केस की पुलिस बेहद तेजी से जांच कर रही है। मामले में दूसरा संदिग्ध भी पकड़ा गया है। हालांकि, अब सवाल ये है कि आखिर किस मकसद से सैफ पर हमला किया गया?
मामले में कई थ्योरी?
दरअसल, इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस केस में सैफ के बच्चों की नैनी के बयान सामने आया है। मामले में तीन थ्योरी भी ऐसी हैं, जो कहीं ना कहीं उलझी हुई है? अब ये थ्योरी क्या है? और नैनी ने क्या-क्या बयान दिया है। इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Vivian Dsena को फिनाले से पहले झटका, मोस्ट पॉपुलर बिग बॉस फेम से टॉप रैकिंग छिनी