टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रुबीना अक्सर अपने प्रेग्नेंसी और मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। अब एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि वो अपनी जुड़वा बेटियों के जन्म से पहले मां बनने के इरादे में नहीं थीं। वो 3 साल और करियर पर फोकस करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने और अभिनव के एग फ्रीज करवाने का फैसला लिया था।
हालांकि, डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को बताया कि वो मेडिकली फिट नहीं हैं और उनके पास नेचुरली कंसीव करने के लिए महज 3-4 महीने थे। डॉक्टरों ने रुबीना दिलैक को ये भी कह दिया था कि अगर वो इन 4 महीनों में कंसीव नहीं कर पाईं, तो उन्हें IVF या फिर IUI का सहारा लेना पड़ेगा। अब एक्ट्रेस के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा था। रुबीना ने कहा कि लाइफस्टाइल में बदलाव और स्ट्रेस की वजह से उन्हें प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ा था।