RJD MLAs Protest on Demand Domicile Policy: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पटक लगातार जारी है। इसी बीच RJD ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक दांव चला है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद अब RJD के सभी विधायकों ने डोमिसाइल नीति की मांग तेज कर दी है। RJD के विधायक राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जोर-शोर से प्रदर्शन कर रहे हैं। डोमिसाइल नीति की मांग वाले बैनर के साथ RJD के विधायकों ने विधानसभा के बाहर काफी ज्यादा प्रदर्शन किया है। विधायकों का कहना है कि जब बिहार में इतनी बेरोजगारी है, यहां पर बेरोजगारी से बड़ा मुद्दा और क्या होगा?
मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि जैसे ही बिहार में उनकी सरकार बनी, वैसे ही राज्य में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों की आवेदन की फीस नहीं भरनी होगी। इतना ही नहीं, परीक्षा देने के लिए आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा। देखें पूरा वीडियो…