Who is Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है। राजस्थान के रण को जीतने के लिए सियासी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं। हालांकि पिछली बार की तरह राजस्थान का मुकाबला इस बार आसान नहीं होने वाला है क्योंकि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी को रोकने के लिए ताल ठोक दी है। उसी में से एक हैं रविंद्र सिंह भाटी, जिन्हें रोकने के लिए खुद पीएम मोदी मैदान में उतरने वाले हैं। आइए जानते हैं रविंद्र सिंह भाटी कौन हैं…
कौन हैं रविंद्र सिंह भाटी?
रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वह शिव विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। उन्होंने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें शानदार जीत मिली थी। इस बार भी वे लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। वे जोधपुर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं। रविंद्र सिंह भाटी की जनसभा में समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है।
कहा जा रहा है कि भाटी के निर्दलीय ताल ठोकने से बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है। बीजेपी ने यहां कैलाश चौधरी और कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा है। रविंद्र सिंह भाटी के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कुछ सियासी जानकार तो उनकी जीत भी पक्की मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए बीजेपी सीक्रेट प्लानिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी खुद 12 अप्रैल को बाड़मेर जा सकते हैं।