Objection on New CEC Appointment: भारतीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार रिटायर हो गए हैं और उनकी जगह ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त अपॉइंट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी में उनके नाम पर मुहर लगाई। बैठक में नाम फाइनल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी ली गई और उसके बाद कानून मंत्रालय ने बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त उनके नाम का ऐलान कर दिया।
इस कमेटी में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे, लेकिन राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से ज्ञानेश कुमार की निुयक्ति पर आपत्ति जताई है। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं और जम्मू कश्मीर से लेकर राम मंदिर अयोध्या तक उनका कनेक्शन है, पर कांग्रेस बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त उनकी निुयक्ति नहीं चाहती, आखिर क्यों? आइए News24 के मुख्य संवाददाता राजीव रंजन से जानते हैं…