---विज्ञापन---

Priyanka Gandhi ने PM को बताया ‘गप्पाबाज अंकल’, सुनाई पूरी कहानी

Congress Vs BJP: एक बार फिर लोकसभा चुनाव की हवाओं के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गप्पाबाज अंकल’ बता दिया और उनकी बातों को बकवास कहा।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 27, 2024 18:54
Share :
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi On PM: लोकसभा चुनाव को लेकर हर जगह सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी पूरी फॉर्म में है। इस बीच प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि हर परिवार में ऐसा होता है कि शादी होती है और शादी में हमेशा एक अंकल होते हैं जो कोने में बैठकर अपना छोटा-सा दरबार लगाते हैं। अंकल सबको अपना ज्ञान देते रहते हैं।

फिर उन्होंने जनता से कहा कि कोई ज्ञान देने वाले अंकल आपको मिल जाएं और कहें कि सावधान हो जाओ। अब जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो एक्स-रे की मशीन लाकर तुम्हारे घरों में पड़े बक्सों, बचत या मंगलसूत्र को एक्स-रे से निकालकर यह सरकार चोरी कर लेगी और किसी को दे देगी। उन्होंने आगे कहा कि अब देश की परिस्थिति यह हो गई है कि उसी तरह से भारत के सबसे बड़े पद पर बैठे प्रधानमंत्री  अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर ऐसी बकवास की बातें कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 27, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें