Video: हिन्दू धर्म में कई शास्त्र हैं जिनमें से एक वास्तु शास्त्र है जिसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी चीजों के बारे में बताया जाता है। किसी चीज का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए और किस तरह से नहीं, इसके बारे में भी बताया जाता है। इसके अलावा कुछ ऐसी बातें भी बताई जाती हैं जो व्यक्ति को कंगाल होने से बचा सकती हैं। जीवन में होने वाले नकारात्मक बदलाव या आर्थिक तंगी का कारण हमारे द्वारा की गई कुछ गलतियां भी हो सकती हैं। अगर लगातार धन हानि हो रही है या कंगाली का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है कि आप भी कपड़े से जुड़ी कुछ गलतियां कर रहे हो?
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार कपड़े पहनने के ढंग से भी ग्रह दोष लगता है और इसके बुरे प्रभावों का व्यक्ति को सामना करना पड़ सकता है। आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं? कब कैसे कपड़े पहनने चाहिए या फिर किस तरह के कपड़े पहनते हैं? इस बात की जानकारी न हो या इससे जुड़ी गलतियां करने पर व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि व्यक्ति को किस तरह के कपड़े पहनने से तरक्की हासिल हो सकती है और कौन सी गलतियां कंगाल बना सकती हैं?
ये भी पढ़ें- Video: ये 3 काम सोच-समझकर करें मकर राशि के लोग! जानें कैसा प्रभाव डाल रहे हैं शनि और सूर्य?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।