Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का घमासान जारी है. 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रनों से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बना ली. सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत अब 2 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गया है. 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम 2 मैच में 1 जीत के साथ अंक तालिका में बनी हुई है. तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम भी 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में बनी हुई है. 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल में मुकाबला खेलेगी. वहीं श्रीलंका का सफर पहले ही एशिया कप से खत्म हो गया है. क्योंकि श्रीलंका को पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही शिकस्त दे चुकी है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के