---विज्ञापन---

Parliament Winter Session: संभल हिंसा पर विपक्ष का प्रदर्शन, सपा-TMC का किनारा

Opposition Protest Sambhal Violence: संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन विपक्ष ने शून्यकाल के दौरान संभल हिंसा का मुद्दा उठाया। लोकसभा में अखिलेश यादव और राज्यसभा में इस मुद्दे पर रामगोपाल वर्मा ने बयान दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 3, 2024 12:37
Share :
Parliament Winter Session 2024

Parliament Winter Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। शुरुआती 6 दिनों में विपक्ष के हंगामे और विरोध प्रदर्शन के कारण सदन नहीं चल सका। दोनों सदन पिछले 6 दिन में सिर्फ 153 मिनट ही चल सके। इसके बाद स्पीकर ने गतिरोध दूर करने और सदन के सुचारू संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सदन के चलाने को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी। लोकसभा में आज संभल मुद्दे पर विपक्ष के कई सासंदों ने बयान दिए।

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में संभल हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने संभल में पानी का टैंक खोले जाने से लेकर तमाम घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में गोलियां चलीं। पूरा संभल छावनी में बदल गया। वहीं लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत के साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव का नाम लिया। अखिलेश ने कहा संभल की पहचान भाईचारे के तौर पर होती थी। संभल में खुदाई सौहार्द को खोद देगी। उन्होंने संभल की घटना को सोची-समझी साजिश बताया और कहा ये सरकार संविधान को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना कोर्ट ने सर्वे का आदेश दे दिया।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 03, 2024 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें