Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एसीसी एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। जहां पर टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं दिया गया है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के हाथों पर ही रहने वाली है। इस ऐलान में हुए 5 बड़े फैसलों ने दिग्गजों के साथ ही साथ फैंस को भी हैरान कर दिया है।
पाकिस्तान की टीम ने लिए 5 बड़े फैसले
पीसीबी ने अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम को स्लो खेलने के कारण टीम से अभी तक बाहर किया हुआ है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी इसी कारण से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है। इतना ही वहीं खराब प्रदर्शन के बाद भी शाहीन शाह अफरीदी को मौका मिलना भी सभी को हैरान कर रहा है। जहां शाहीन को मौका दिया गया तो वहीं नसीम शाह का चयन नहीं हुआ है। नसीम शाह ने टी20आई फॉर्मेट में सिर्फ कुछ मैचों में निराश किया है। 5वां फैसला जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ तुलना करने पर क्या बोले करुण नायर? कह दी दिल जीतने वाली बात