NOTA: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं, यहां महायुति ने बहुमत प्राप्त किया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को कुल 233 सीटें मिली हैं। जबकि राज्य में इंडिया गठबंधन को 49 और अन्य को 6 सीट प्राप्त की। बता में सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में कुल 145 सीट चाहिए। इस सब के बीच इस बार नोटा ने कई बड़े नेताओं का चुनावी ‘गणित’ बिगाड़ दिया।
चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 0.72 फीसदी वोटरों ने नोटा को बटन दबाया है। यहां माहिम सीट पर 1553 लोगों ने नोटा को चुना तो अणुशक्ति नगर में 3884 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसके अलावा बेलापुर सीट 2588 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है। राज्य में महाराष्ट्र निर्माण सेना (मनसे), वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए), ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), स्वाभिमान पक्ष जैसी कई पार्टियों ने चुनाव लड़ा। नतीजों में मनसे और वीबीए के किसी भी उम्मीदवार को जीत नहीं मिली है।