सीमा दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में आई थीं। इन दिनों वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद सीमा के पहले पति हैदर की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। अभी सीमा हैदर ने अपने पहले पति हैदर के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि हैदर की सोच इतनी गंदी है कि वह मेरी मासूम बच्ची के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वह मेरे पति सचिन को धमकियां देता है। सीमा हैदर ने कहा कि उनके पास हैदर की धमकियों का प्रूफ हैं।
धमकी देता है हैदर
सीमा हैदर ने अपने एक्स हस्बैंड पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब से उनकी 5वीं बेटी ने जन्म लिया है, तभी से हैदर उनको धमकियां दे रहा है। वह बोलता है कि हिंदुस्तान में घुसकर तुम्हें मारेंगे और सचिन को धमकी देता है। सीमा ने कहा कि कभी-कभी डर भी लगता है, वो दहशतगर्द इंसान है, हम उससे अच्छाई की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। सीमा हैदर ने आगे कहा कि उसकी धमकियों का प्रूफ मेरे पास है। इस वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट।
ये भी देखें: Video: बिहार में राहुल गांधी किसका बिगाड़ेंगे ‘खेल’? समझें पूरा सियासी समीकरण