IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को गुस्सा करते हुए देखा गया। गुस्से में आकर नीतीश ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी उनको अब बड़ी सजा मिल सकती है।
दरअसल आउट होने के बाद जब नीतीश रेड्डी डगआउट में जा रहे थे तो उनको गुस्से में अपना हेलमेट फेंकते हुए देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या नीतीश कुमार को गुस्सा करना भारी पड़ सकता है? इस मैच में नीतीश ने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। मैच में रवि बिश्नोई ने नीतीश को क्लीन बोल्ड किया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…