---विज्ञापन---

BJP में शामिल होते ही 25 भ्रष्टाचारियों के केस हुए क्लोज, क्या कहती है कांग्रेस की रिपोर्ट?

New Investigation Report Congress: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 25 विपक्षी नेताओं की बात की गई है। इन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस चल रहा था लेकिन इनके भाजपा में शामिल होते ही वह केस लटक गए या बंद हो गए।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 3, 2024 23:21
Share :

New Investigation Report Congress: 2014 से जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से 25 विपक्षियों पर भ्रष्टाचार का मामला चला और जैसे ही वे लोग भाजपा में आए, या तो वह केस लटक गए या बंद हो गए। यह कांग्रेस की रिपोर्ट कह रही है। पांच पॉइंट्स में जानें। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2014 के बाद 25 विपक्षी भाजपा में शामिल हुए, जहां 23 को ‘दंडविराम’ दे दिया। 3 केस बंद और 20 लटक गए हैं। इस सब में 10 कांग्रेस, 4 एनसीपी, 4 शिवसेना, 3 टीएमसी, 2 टीडीपी, 1 सपा और 1 YSRCP के नेता हैं। इसके साथ-साथ 6 नेता 2024 में ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। 2009 में मुलायम-मायावती पर एक्शन बदल दिए गए थे क्योंकि उनके यूपीए (उस समय जिसकी सरकार थी) से संबंध अच्छे हो गए थे। इन सबके बीच पलटने वाले 25 विपक्षियों के नाम भी जानें।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 03, 2024 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें