NEET Exam 2024 Controversy: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 में हुई धांधलियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार एक्शन ले रहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होने वाली है। कोर्ट ने कहा कि नीट यूजी एग्जाम 2024 के बाद नीट पेपर लीक से जुड़ी जितनी याचिकाएं कोर्ट में लगाई गई हैं उन सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। इस बीच 23 जून को एनटीए नीट का एग्जाम दोबारा करा रहा है। ये परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए हो रही है जिनको ग्रेस नंबर दिए गए थे।
इस बीच खबर है कि नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की शुरुआत 6 जुलाई से हो सकती है। बता दें कि कोर्ट ने नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर काउंसलिंग के बाद ये साबित होता है कि नीट का पेपर लीक हुआ या धांधली हुई थी तो परीक्षा रद्द की जा सकती है। बता दें कि नीट रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी को लेकर देशभर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर 14 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी। याचिका में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। कोर्ट में यह सुनवाई तब हुई जब एनटीए ने ग्रेस माक्र्स वाले 1563 छात्रों के रिजल्ड को निरस्त कर दिया था। इसको लेकर क्या है न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन की राय, देखें ये वीडियो