लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 5 चरणों का मतदान हो चुका है। 25 मई को 57 सीटों पर छठे चरण में और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान होना है। जबकि 4 जून को मतगणना की जाएगी। इस बीच न्यूज 24 ने पीएम नरेंद्र मोदी का अब तक का सबसे साॅलिड इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी, 10 साल की उपलब्धियां, गुजरात माॅडल जैसे देश के तमाम बड़े मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। आइये जानते हैं न्यूज 24 के सवालों पर पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें
इंटरव्यू के दौरान पीएम से पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि आप लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान करते हैं?
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। देश में जगह-जगह रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है, सड़कें बनाई जा रही हैं, पीएम आवास योजना में घर बने हैं, ये सब देश के लोगों ने ही बनाए हैं। ये सब कुछ रोजगार की श्रेणी में नहीं आता क्या? इसके अलावा 2014 के बाद से देश में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप नये बने हैं एक स्टार्टअप 2-3 हजार लोगों को रोजगार देता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुद्रा योजना के जरिए भी लाखों लोगों को रोजगार मिला है।