Why Mayawati Removed Akash Anand : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस ले लिया है। इस कदम को लेकर मायावती का कहना है कि पार्टी के हित में पूर्व मैच्योरिटी आते तक उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया गया है।
बता दें कि आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं। 28 साल के आकाश ने शुरुआती पढ़ाई नोएडा से की है और लंदन से एमबीए किया है। 10 दिसंबर 2023 को मायावती ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया था। लेकिन अब उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया है। वीडियो में समझिए इस फैसले का कारण और बसपा की इनसाइड स्टोरी।