Grah Gochar 2024: दिसंबर माह का हर एक दिन बेहद खास है, क्योंकि प्रत्येक दिन किसी न किसी योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा दिसंबर में मंगल वक्री समेत कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि परिवर्तन भी हो रहा है। माना जाता है कि जब-जब ग्रहों की चाल बदलती है, तो उसकी वजह से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव आता है। शुभ योग के कारण जहां जीवन में खुशियों का आगमन होता है। वहीं अशुभ योग के प्रभाव की वजह से जिंदगी में टेंशन बढ़ती है। ऐसे में कुछ उपायों को अपनाकर प्रत्येक ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।
चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं आज यानी शनिवार के दिन किन-किन राशियों को शुक्र और मंगल की शुभ दृष्टि से लाभ होगा। साथ ही आपको प्रत्येक राशि के अचूक उपायों के बारे में भी जानने को मिलेगा, जिन्हें करने से आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं इस समय आपके ऊपर शुक्र और मंगल देव मेहरबान हैं या नहीं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Video: शुक्र-राहु की कृपा से बढ़ेगी 3 राशियों की सेविंग, सेहत में भी होगा सुधार!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।