Kumbh Rashifal 2025: मंगल ग्रह और शनि ग्रह, दोनों ही नवग्रहों के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। मंगल को जहां ग्रहों का सेनापति माना जाता है, वहीं शनि देव कर्म और न्याय के देवता हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह में मंगल और शनि ग्रह कुंभ राशिवालों के तनाव का कारण बन सकते हैं। इस दौरान घर में झगड़े होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा भाई-बहनों के साथ संबंध भी कुछ खास अच्छे नहीं रहेंगे। इसलिए अगस्त माह में शांत रहें और बिगड़े रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें। साथ ही छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें, अन्यथा आपकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकती है।
इसके अलावा इस महीने सेहत भी कमजोर रहेगी। खासकर पेट या लिवर में दिक्कत होने की संभावना है। यदि आप कुंभ राशि के राशिफल से जुड़ी और जरूरी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।