ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’ का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो एक तय समय के बाद राशि और नक्षत्र गोचर करते हैं। जब भी मंगल की चाल में बदलाव होता है तो उसके कारण व्यक्ति के आत्मविश्वास, ऊर्जा, भाई से रिश्ते और कारोबार आदि में बदलाव आता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मई माह में 12 में से कन्या राशिवालों को मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। मंगल की कृपा से इन्हें अचानक धन लाभ होगा। धन कमाने के लिए की गई यात्राएं भी लाभदायक रहेंगी। इसके अलावा संपत्ति व कार खरीदने का भी योग जन्म कुंडली में बन रहा है।
हालांकि, 31 मई 2025 तक कन्या राशि के जातकों को पैसों के लेने-देन में समझदारी और सावधानी दिखानी होगी। ज्यादा लालच न करें। खासकर निवेश करते समय सतर्क रहें। महीने के अंत में पुराने निवेश से भी कन्या राशिवालों को लाभ होने के योग हैं।
यदि आप जानना चाहते हैं कि कन्या राशिवालों को मंगल के अलावा और किसी ग्रह की विशेष कृपा 31 मई 2025 तक प्राप्त होगी या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Numerology: परिवार की विरासत को आगे लेकर जाते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, नहीं मानते आसानी से हार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।