MVA Uddhav Thackeray News: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेज होने लगा है। पिछले कई दिनों से राज्य में एनडीए गठबंधन के कमजोर पड़ने की खबरें सामने आ रही थी। तो अब महा विकास अघाड़ी (MVA) में भी फूट पड़ने की चर्चा जोरों पर है। उद्धव ठाकरे ने MVA से पूछे बिना विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। उद्धव ठाकरे के इस कदम से कांग्रेस काफी नाराज है। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है।
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है। मगर उद्धव ठाकरे ने चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। MVA गठबंधन में चल रही उथल-पुथल की अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…