Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया गया है। सना को अणुशक्ति नगर विधानसभा से पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुना है। बता दें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। यहां दोनों गठबंधन महायुति और महाविकास अघाड़ी में प्रमुख तीन-तीन पार्टियां शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने फरवरी 2022 में मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। बता दें महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यहां नॉमिनेशन स्क्रूटनी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं।