MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश के विधानसभा में मानसून सत्र में आज मोहन यादव सरकार द्वारा पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कुल 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने आम आदमी से लेकर युवाओं, गरीबों, महिलाओं और प्रदेश की सड़कों तक के लिए प्रावधान रखे गए। बजट पेश होने के बाद अब इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि इस बार के बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसके अलावा, इस बार बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है। प्रदेश के विकास को देखते हुए विभाग की मांग से ज्यादा राशि उन्हें दी गई है। इसके साथ ही, सीएम मोहन यादव ने बताया कि वह और उनका पूरा मंत्रिमंडल अपना टैक्स अपनी सैलेरी से देंगे। इस बात से नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष भी सहमत है। इस दौरान, सीएम मोहन ने सदन में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि चुनाव खत्म हो गए हैं, अब प्रदेश के लिए काम करने का समय है।