कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंची है। इस बीच गृहमंत्री शाह श्रीनगर में सुरक्षाबलों से फीडबैक ले रहे हैं। इस बीच पहली बार कश्मीर की जनता इस हमले को लेकर एकजुट हैं। सत्ताधारी और विपक्षी दल इस हमले के विरोध में एकजुट हैं। वहीं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस जैसा संगठन घाटी में बंद का आह्वान कर रहा है।
आतंकी वारदात के खिलाफ श्रीनगर से लेकर अनंतनाग तक पेट्रोल पंप बंद हैं। पिछले 35 साल में पहली बार किसी आतंकी वारदात के खिलाफ कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया गया है। घाटी की जनता ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं वहां के ताजा हालात…