Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगा डाला है। 7 पारियों में यह बैटर 752 रन ठोक चुका है। 752 का बैटिंग औसत है और बल्ले से अब तक पांच शतक निकल चुके हैं। क्रिकेट में शायद ही इससे तगड़ा कमबैक किसी भारतीय बल्लेबाज ने करके दिखाया हो। नाम है करुण नायर। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी करुण ने 88 रन की तेज तर्रार पारी खेली और विपक्षी टीम के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं।
🚨 KARUN NAIR AVERAGES 752 IN VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25. 🚨 pic.twitter.com/QcnLLi2SXu
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
करुण ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होना है विजय हजारे टूर्नामेंट के इतिहास में करुण एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। करुण ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए करुण को टीम में शामिल करते हैं या नहीं।