ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को बृहस्पति और देवगुरु बृहस्पति के नाम से जाना जाता है, जो ज्ञान, धर्म, शिक्षा, शादी, बच्चे और भाग्य के दाता हैं। जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है। हालांकि, जब-जब गुरु का गोचर होता है तो उसके कारण व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते दिनों 14 मई 2025 को गुरु ग्रह ने गोचर किया है, जिसका प्रभाव कन्या राशि के दसवें भाव पर पड़ेगा। गुरु की दृष्टि कन्या राशि के धन और रोग भाव पर पड़ेगी, जिसके कारण उन्हें पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा जातकों के काम में स्थिरता आएगी और कारोबारियों को मानसिक शांति मिलेगी। इसके अलावा ऑफिस में आपके काम की तारीफ भी होगी।
इस दौरान विदेश से भी कई सुनहरे अवसर कन्या राशि के जातकों को प्राप्त होंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि 18 अक्टूबर 2025 से पहले कन्या राशि के जातकों की कुंडली में यात्रा के योग हैं या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र की दोहरी चाल से 3 राशियों को होगा लाभ, जानें कब-कब होगा नक्षत्र गोचर?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।