---विज्ञापन---

किंगमेकर बनते ही JDU के बदले तेवर! केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना-UCC पर उठाए सवाल

Lok Sabha Election Result 2024 : देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव में किंगमेकर बनते ही नीतीश कुमार के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं। इस बीच केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना और यूसीसी पर सवाल उठाए हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jun 6, 2024 15:15
Share :
अग्निवीर और यूसीसी पर केसी त्यागी का बड़ा बयान।

KC Tyagi Statement : लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। केंद्र में एनडीए को सपोर्ट करने से पहले जेडीयू की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। इस बीच जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग काफी नाखुश है। हमारी पार्टी चाहती है कि जनता ने जिन कमियों पर सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम विधि आयोग प्रमुख को पत्र भी लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार बड़े मंत्रालय भी मांग सकते हैं।

First published on: Jun 06, 2024 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें