Israel Iran War : गाजा के बाद इजराइल और ईरान के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जमकर हवाई हमले कर रहे हैं। इस बीच ईरान ने परमाणु गतिविधियों से पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने 23 गुना तक यूरेनियम भंडार बढ़ा लिया है। ईरान 60 प्रतिशत तक की शुद्धता तक पहुंच गया और परमाणु बम के लिए 90 प्रतिशत Purity लेवल जरूरी है। ईरान ने बढ़ा ली 60 प्रतिशत तक परमाणु शक्ति? ईरान, सऊदी अरब और चीन का क्या है नया मिशन? इजराइल और हिजबुल्लाह की तबाही कितनी बढ़ी? अमेरिका ने खोल दिए विश्व युद्ध 3 के रास्ते? इजराइल के गाजा के लिए नया ऑफर क्या? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ।