IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस बार लीग में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 70 ग्रुप स्टेज के मैच जबकि चार प्लेऑफ के मैच शामिल हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी, जो कि ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। वहीं आखिरी ग्रुप मैच 18 मई को खेला जाएगा।
लीग के लाइव मैच फैंस टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स के साथ स्पोर्ट्स-18 वन पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए फैंस को अब पैसे खर्च करेंगे। जियो हॉटस्टार का मोबाइल प्लान तीन महीने के लिए 149 रुपये का है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।