IPL 2025 RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पिछला मैच पंजाब किंग्स के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया था। जिसके चलते टीम को 1-1 पॉइंट्स दिया गया था और आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई थी। वहीं अब आरसीबी का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 23 मई को एक बार फिर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था लेकिन इस मैच का अब वेन्यू बदल दिया गया है।
बेंगलुरु के मौसम को ध्यान में रखते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ में ही रहने को कहा गया है। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने 19 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया था और आज बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें लखनऊ में ही रहने को कहा है। अब आरसीबी बनाम सनराइजर्स मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…