IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आमना-सामना होगा। आरसीबी को रजत पाटीदार के रूप में इस साल नया कप्तान मिला है। ऐसे में टीम को उम्मीद है कि इस बार उसका खिताब जीतने का 17 साल का सूखा खत्म हो जाएगा। पहले मैच में टीम से केकेआर से चुनौती मिलेगी, जो डिफेंडिंग चैम्पियन है। आरसीबी की तरह ही कोलकाता को भी इस बार अजिंक्य रहाणे के रूप में नया कप्तान मिला है।
पहले ही मैच में दो बड़ी टीमों के होने से फैंस को एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग पर।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।