IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अब और भी रोमांचक हो चली है। मुंबई इंडियंस ने लगातार चार जीत दर्ज करते हुए कई टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। 9 मैच खेलने के बाद मुंबई के खाते में 5 जीत है, जबकि 4 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वाली एमाई अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। गुजरात टाइटंस टेबल में टॉप पर मौजूद और टीम के 12 पॉइंट हो चुके हैं। अगले 6 मैचों में से गुजरात को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए गिल की सेना को सिर्फ 2 मैचों में जीत चाहिए।
गुजरात जैसी कहानी दिल्ली कैपिटल्स की भी है। दिल्ली के भी 12 पॉइंट हैं और अगले 6 मैचों में मिली दो या तीन जीत टीम को प्लेऑफ का टिकट दिला देगी। हालांकि, बची हुई दो पोजीशन के लिए आरसीबी, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स रेस में हैं। चेन्नई और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।