IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है। माना जा रहा है कि 18वें सीजन के बचे हुए मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। हालांकि, फाइनल मुकाबले की तारीख बदल सकती है। खिताबी मैच 25 की जगह 30 मई को होने की उम्मीद जताई जा रही है। नए शेड्यूल के आने के बाद मुख्य तौर पर पांच टीमों के बीच प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए जंग होगी।
आरसीबी और गुजरात टाइटंस के 16 पॉइंट हो चुके हैं और यह दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा करीब हैं। इसके साथ ही पंजाब किंग्स भी 15 पॉइंट हैं और टीम के 3 मैच बचे हुए हैं। इन तीन टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय लग रहा है। मगर असली लड़ाई दिल्ली और मुंबई के बीच में है। मुंबई के 12 मैचों के बाद कुल 14 पॉइंट हैं, जबकि दिल्ली के 11 मैचों के बाद 13 पॉइंट हैं। केकेआर के 12 मैचों के बाद 11 पॉइंट हैं और दोनों मुकाबले जीतकर भी टीम 15 पॉइंट पर ही पहुंच पाएगी। कुछ ऐसा ही हाल लखनऊ का भी है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।