IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में निकोलस पूरन फ्लॉप हुए। हालांकि अभी भी पूरन ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं, लेकिन अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। बीते दिन सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिलहाल पूरन 7 मैचों में 357 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं। अभी तक पूरन 31 छक्के भी लगा चुके हैं।
वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में पूरन को गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन से खतरा है। फिलहाल साईं सुदर्शन ने 6 मैचों में 329 रन बनाए हैं और वे इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। अगर अगले मैच में सुदर्शन 29 रन बना लेते हैं तो वे पूरन को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप के हकदार हो जाएंगे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….