IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को गुजरात ने 58 रन से जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है। गुजरात ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम 3 मैच जीतकर दूसरे और आरसीबी की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ 3 चैंपियन टीमों की हालत अब खराब होती दिखाई दे रही है।
जी हां हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी चैंपियन टीमों की। जिनके लिए प्लॉफ की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। इन तीनों टीमों पर बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है। इन तीनों टीमों ने 5-5-5 मैच खेल लिए हैं और तीनों को 4-4-4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
खबर अपडेट हो रही है….