IPL 2025: आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच में दोनों टीमें नए कप्तान के साथ उतरने वाली हैं। यह मैच विशाखापटनम में होने वाला है, जो दिल्ली का दूसरा होम ग्राउंड भी है, क्योंकि यहां पर दिल्ली के कुछ मुकाबले पहले भी हुए हैं। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैदान पर 160 रन औसत स्कोर है, जो बैटिंग के लिए अच्छी खासी मानी जाती है।
दोनों टीमें पिछली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थीं। अगर दोनों की प्लेइंग 11 देखें तो यहां पर कहीं ना कहीं दिल्ली की टीम काफी भारी दिख रही है लेकिन अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां पर पांच मुकाबलों में दिल्ली दो ही जीत पाई है, जबकि एलएसजी ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।