IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होने वाली है। जिसको लेकर गुजरात टाइटंस ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। गुजरात टाइटंस के कई खिलाड़ियों को आईपीएल की तैयारी करते हुए देखा गया। गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस कैंप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हुआ, जो इस बार गुजरात टीम का हिस्सा है। जी हां हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत की। हालांकि अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी घरेलू टीम के प्रैक्टिस कैंप को छोड़कर अपनी आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लिया।
हालांकि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिया है कि कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के चक्कर में घरेलू क्रिकेट को मिस नहीं करेगा। ये गलती पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने भी की थी, जिसके बाद उनको न सिर्फ टीम से ड्रॉप कर दिया गया था बल्कि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…