India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मु्काबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पूरी सीरीज में रनों के लिए जूझने वाले सूर्यकुमार अगर मुंबई में चार छक्के जड़ने में कामयाब रहे तो वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
उनके नाम इस समय 82 मैचों में 146 छक्के हैं। चार छक्के जड़ने की सूरत में सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 105 मैचों में 150 छक्के पूरे किए थे। सूर्यकुमार अगर 150 छक्के पूरे करने में कामयाब रहे तो वो ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी कर चुके हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।