India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच में 2 दिन का खेल पूरा हो चुका है, अभी तक दूसरे टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन मैच का तीसरा दिन काफी अहम होने वाला है अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्दी आउट कर देती है तो उसके पार अच्छी बढ़त हो जाएगी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 3 विकेट जल्दी चटका दिए थे, हालांकि दूसरे दिन विकेटों की संख्या बढ़ सकती थी लेकिन अंपायर के फैसले के चलते ये हो न सका। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरे दिन टीम इंडिया के साथ बेईमानी हुई है?
दरअसल भारत की तरफ से पारी का 10वां ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे और उनके सामने हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद टप्पा खाकर हैरी की पैड पर लगी, पहले सभी को लगा कि गेंद बैट और पेड को लगी है जिसपर कैच भी हुआ था लेकिन अगर बैट नहीं था तो गेंद सीधे पैड पर लगी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसको नॉट आउट दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल्स के चलते हैरी ब्रूक को नॉट आउट दे दिया था। ऐसे में टीम इंडिया को एक और विकेट मिलते-मिलते रह गया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….